भीमताल। ब्लॉक अन्तर्गत अमृतपुर, अमिया व डहरा क्षेत्र में इन दिनों बड़ी संख्या में बाहरी लोग गौला नदी में नहाने पहुँच रहे है। इन लोगों द्वारा नदी में शराब पीकर खूब उत्पात मचाया जा रहा है। इससे क्षेत्र के लोगों विशेषकर महिलाओं को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। पीपुल्स फारॅ एनीमलस संस्था के सदस्य दीपक नौगाईं ने बताया कि इन दिनों अमृतपुर, अमिया व डहरा क्षेत्र में हल्द्वानी के लोग ही नही बल्कि दिल्ली, बरेली व मुरादाबाद की गाड़ियां भी दिख रही है । नदी मे नहाते तक तो ठीक है पर लोग नदी किनारे और नदी के बीच में बैठ कर शराब पी रहे हैं । नदी किनारे मीट मछली पकाई जा रही है। शराब की बोतलें नदी में फेंकी जा रही है। इनके द्वारा नहाने में वस्त्र भी नहीं पहने जा रहे हैं। इससे ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। साथ ही गंदगी फैलाई जा रही है। यही पानी आगे चलकर हल्द्वानी वासी पेयजल के रुप मे प्रयोग करते हैं।
कुछ दिन पुलिस ने सख्ती दिखाई पर फिर लोग बड़ी संख्या में यहाँ पहुंच रहे है। माहौल भी खराब हो रहा है पर पुलिस प्रशासन व जन प्रतिनिधि भी इसे रोकने के लिए कुछ नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कुमाऊं आयुक्त को पत्र भेजकर लोगों को नदी में शराब पीने से रोकने की मांग की है।