नैनीताल । रविवार की सुबह नैनीताल हल्द्वानी हाईवे में नम्बर वन बेंड के पास एक युवक का शव बरामद हुआ है । पुलिस ने शव की शिनाख्त कर लैश पोस्टमार्टम के लिये भेज दी है ।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया युवक की मौत अत्यधिक नशे व ठंड के कारण हो सकती है। मृतक की पहचान 36 वर्षीय जितेंद्र कुमार, पुत्र जगदीश लाल, निवासी बेलुवखान के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से बेलुवाखान में शोक का माहौल है ।