युवती के हाथ में गुदा है “A” अक्षर का टैटू और लिखा है अजीम ।

हल्द्वानी। नगर क्षेत्र के सुनसान इलाके में लगभग 25 वर्षीय युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। फिलहाल मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है, पुलिस ने फोरेंसिक जांच करने के बाद शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है, यहां लामाचौड़ क्षेत्र में शनिवार सुबह एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह शव भाखड़ा पुल के नीचे नदी क्षेत्र में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन उसके शरीर पर मिले टैटू पुलिस के लिए अहम सुराग बन सकते हैं।

ALSO READ:  शेरवानी लॉज मल्लीताल स्थित शिव मन्दिर में रुद्राभिषेक के बाद हुआ भंडारे का आयोजन । भंडारे में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग । दिनभर माहौल रहा भक्तिमय ।

 

थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी ने बताया कि भाखड़ा पुल के पास रोजाना सैकड़ों लोग सुबह की सैर पर आते हैं। शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक व्यक्ति ने आम्रपाली चौकी को सूचना दी कि पुल के नीचे नदी क्षेत्र में एक युवती का शव पड़ा हुआ है। तुरंत ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई।

 

मृतका की उम्र लगभग 25 वर्ष आंकी जा रही है। वह सलवार-सूट पहने थी। पुलिस को उसके एक हाथ पर ‘A’ और दिल के आकार का टैटू मिला है, जबकि सीने के ऊपरी हिस्से में ‘अजीम’ नाम गुदा हुआ है। यही दो निशान फिलहाल उसकी पहचान के प्रमुख आधार हैं।

ALSO READ:  पुलिस ने गिरफ्तार किए बाइक चोर । एस एस पी प्रह्लाद नारायण मीणा ने किया खुलासा ।

 

शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और 72 घंटे तक मृतका की पहचान के लिए प्रयास किए जाएंगे। यदि इस दौरान परिजनों की जानकारी नहीं मिलती है, तो नियमानुसार शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। प्रारंभिक तौर पर पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। पुलिस का कहना है कि संभवतः युवती ने पुल से कूदकर जान दी होगी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुँचा जा सकेगा।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस युवती को पहचानता हो या उसके बारे में जानकारी रखता हो, तो मुखानी थाना या नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page