नैनीताल । कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डी०एस०बी० परिसर में एम०एससी० केमिस्ट्री के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को सोमवार को कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत व पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. सी एस मथेला से पढ़ने का मौका मिला। कुलपति ने उन्हें आर्गेनिक केमिस्ट्री के अंतर्गत रिएक्शन मैकेनिज्म को समझाया। उनके विद्वतापूर्ण एवं रोचक अंदाज से विद्यार्थी मंत्रमुग्ध थे।

कुलपति प्रो० रावत इस सेमेस्टर में एमएससी प्रथम सेमेस्टर की थ्योरी की कक्षा लेंगे और विशेष रूप से वह छात्रों को रिएक्शन मैकेनिज्म सिखाएंगे। आज उन्होंने बताया कि रसायन विज्ञान इतना महत्वपूर्ण क्यों है, और कैसे 1826 में यूरिया की खोज ने दुनिया बदल दी। उन्होंने विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में केमिस्ट्री के महत्व के बारे में बहुत ही ज्ञानवर्धक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दवा की खोज पूरी तरह से आर्गेनिक केमिस्ट्री और उसके सिंथेटिक अनुप्रयोगों के बारे में है।

ALSO READ:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीर बाल दिवस के मौके पर गुरुद्वारा सीतापुर गौलापार कर कार्यक्रमों में लिया हिस्सा । वीर साहिबजादों का भावपूर्ण स्मरण ।

कुलपति प्रो० रावत ने विद्यार्थियों को बताया कि 1900 में भारत में मनुष्य की औसत आयु 23 वर्ष थी जो अब 66 वर्ष से अधिक हो गयी है। ऐसा रसायन विज्ञान के क्षेत्र में हुई प्रगति के कारण हुआ है। उन्होंने इसके साथ ही उन्होंने केमिस्ट्री के बेसिक कांसेप्ट, केमिस्ट्री लैब का प्रयोग, ऑनलाइन रिसोर्स का उपयोग आदि को भी समझाया।

छात्रों को कुलपति की कक्षा में भाग लेने में खुशी हुई, जिन्होंने अपने छात्र जीवन में 1993 में उसी शिक्षण कक्षा-कक्ष में अध्ययन किया था। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कुलपति के अध्ययन एवं अध्यापन में रुचि लेने से परिसर के शैक्षिक वातावरण में निसंदेह सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

इस अवसर पर रसायन विभाग द्वारा कुलपति व पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. मथेला का जोरदार स्वागत किया गया ।

कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत और प्रो. मथेला के स्वागत के दौरान परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत, कुलानुशासक प्रो. एचसीएस बिष्ट, अधिष्ठाता कला प्रो. रजनीश पांडे, वाणिज्य डॉ. आरती पंत, विज़ुअल आर्ट्स प्रो. एमएस मावरी, विभागाध्यक्ष भूविज्ञान प्रो. पीके गोस्वामी, वनस्पति विज्ञान प्रो. सुषमा टम्टा, कंप्यूटर साइंस प्रो. आशीष मेहता भी मौजूद रहे ।
इस दौरान रसायन विज्ञान विभाग की प्रो. पुष्पा जोशी, प्रो. नंदा गोपाल साहू, प्रो. गीता तिवारी, प्रो. सहराज अली, डॉ. सुहेल जावेद, डॉ महेश आर्या, डॉ. मनोज धूनी, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. ललित मोहन, डॉ. गिरीश खर्कवाल, डॉ. दीपशिखा जोशी, मिस आंचल अनेजा, डॉ. आकांक्षा रानी व सभी कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
 एमएससी की छात्रा श्रेया जुकरिया ने ऐपण से बना स्मृति चिह्न भेंट किया कुलपति डीएस रावत व प्रोफेसर सीएस मथेला का स्वागत किया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page