आंगनबाड़ी केंद्र के पास रहने वाले नशेड़ी युवक की छेड़छाड़ से परेशान होकर एक आंगनबाड़ी सहायिका ने आंगनबाड़ी केंद्र आना ही छोड़ दिया तो यह नशेड़ी आंगनबाड़ी सहायिका के घर के आसपास मंडराने लगा । जिसकी शिकायत पर बिरादरी के समक्ष एक बार इस युवक ने मांफी मांगी लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया । जिसके बाद अब आंगनबाड़ी सहायिका ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है ।
यह मामला बनभूलपुरा थाना हल्द्वानी का है । महिला के अनुसार वह इंदिरानगर बड़ी मस्जिद के निकट एक आंगनबाड़ी में सहायिका है और चार बच्चों की मां है । आंगनबाड़ी केंद्र के पास रहने वाला नशेड़ी युवक मो0 इमरान उसे काफी समय से परेशान कर रहा था और आंगनबाड़ी केंद्र में आ जा रहा था । जिसकी शिकायत बिरादरी में की गई तो आरोपी ने मांफी मांग ली । लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया । जिस कारण उसने आंगनबाड़ी केंद्र जाना छोड़ दिया । तो वह घर के आसपास आने लगा और हाथ पकड़ने लगा । जिसके बाद इस महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज किया है । इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ।