नैनीताल । उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ व भारतीय मजदूर संघ नैनीताल की एक संयुक्त बैठक सांस्कृतिक रंगमंच भवाली में आहुत की गयी। बैठक में आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं संघ पदाधिकारियों के समक्ष रखी। आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने कहा कि अचानक विभाग द्वारा पोषाहार में अण्डा वितरण करने का आदेश दिया है तथा विभाग द्वारा कहा गया है कि अंडों की टूट फूट व खराब होने की जिम्मेदारी भी आंगनबाड़ी कर्मचारियों की होगी। जिसका उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ नैनीताल विरोध करता है।
आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट ने कहा कि यह तुगलकी फरमान जारी किया गया है जिससे कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है तथा कहा कि इस बार अण्डे वितरण कर दिया गया है अगली बार जब तक केंद्रों में अंडों को नहीं पहचाया जाता तथा अंण्डो की टूट फूट व गुणवत्ता की जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों द्वारा नहीं ली जाती है तब तक आंगनबाड़ी कर्मचारी बहिनें अंडों का वितरण कार्य नहीं करेंगी। भारतीय मजदूर संघ के संरक्षक रमेश चंद्र जोशी व जिला मंत्री विरेन्द्र खंकरियाल ने कहा कि जल्द ही संघ द्वारा बाल विकास अधिकारी व जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जायेगा।
बैठक में आंगनबाड़ी की संगठन मंत्री प्रेमा बिष्ट, बेतालघाट की ब्लाक अध्यक्ष गीता बिष्ट, भीमताल की ब्लाक अध्यक्ष चन्द्र कला गोस्वामी, भारतीय मजदूर संघ के जिला सदस्य विकास जोशी सहित दर्जनों आंगनबाड़ी कर्मचारी उपस्थित थे।