नैनीताल । विद्यालय कर्मचारी संघ नैनीताल का एक शिष्टमंडल ने गुरुवार को उप जिलाधिकारी नैनीताल नवाजिश खलिक से मुलाकात कर सेन्ट जेवियर स्कूल के कर्मचारियों को चार माह से वेतन न मिलने की समस्या से अवगत कराया । इस सम्बंध में उप जिलाधिकारी ने विद्यालय के प्रबंधक से फोन पर वार्ता कर कर्मचारियों को वेतन देने को कहा ।
विद्यालय कर्मचारी संघ के नेताओं ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि दीवाली जैसे त्योंहार पर सेन्ट जेवियर स्कूल प्रबंधन के द्वारा अपने कर्मचारियों को चार महीने से वेतन नहीं दिया गया है ।
उपजिलाधिकारी ने शिष्टमंडल के पदाधिकारियों के समक्ष ही सेन्ट जेवियर स्कूल के मालिक से फोन वार्ता की । जिस पर स्कूल प्रबंधन द्वारा कोई आश्वासन नहीं दिया गया ।विद्यालय कर्मचारी संघ ने कहा कि यदि कर्मचारियों को दीपावली से पहले चार महीने की वेतन नहीं दिया जाता है तो कर्मचारी संघ कुमाऊ आयुक्त को ज्ञापन देगा तथा स्कूल के मुख्य द्वार पर समस्त कर्मचारियों को लेकर आन्दोलन करेगा।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष व न्यूनतम वेतन सलाहकार बोर्ड उतराखंड सरकार के सदस्य विरेन्द्र खंकरियाल, नगर अध्यक्ष मदन सिंह गैडा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष खीम राज सिंह देउपा, सेन्टजेवियर स्कूल के शाखाध्यक्ष अमर सिंह, शाखा मंत्री सुमन देउपा, उपाध्यक्ष जगदीश राठौर सहित सुनीता जोशी राजेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।