नैनीताल । डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के वार्षिक खेल प्रतियोगिताएं सोमवार को डी एस ए ग्राउंड में आयोजित हुए।
वार्षिक खेलों के मुख्य अतिथि प्रो.दीवान सिंह रावत कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय थे । उन्होंने मार्चपास्ट से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कुलपति ने आयोजकों व प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम में कुलपति द्वारा अंतरराष्ट्रीय खेल कूद में प्रतिभाग कर चुके कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र सुरेश चंद्र पांडे तथा हरीश तिवारी को शॉल पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा डी एस बी परिसर डॉ. सन्तोष कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। क्रीड़ा समारोह में निदेशक डी एस बी परिसर नैनीताल प्रो.नीता बोरा शर्मा तथा छात्र अधिष्ठाता कल्याण डी एस बी परिसर नैनीताल का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम में विभिन्न स्तर के खेल कूद का आयोजन किया गया । जिसमें 1500 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में अमन बिष्ट,दीपांशु बिष्ट तथा सूरज कुमार आर्या ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया । महिला वर्ग में निशा,बबीता बिष्ट,रक्षा आर्या ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया । 800मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में अमन बिष्ट,आशीष ज्याला,पंकज अधिकारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा महिला वर्ग में भगवती साईं,कोमल बिष्ट,निशा ने
क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया । 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में लक्ष्य,आशीष ,आदित्य ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया । 400 मीटर दौड़ महिला वर्ग में खुशी,दीपिक तथा कुमकुम ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया ।200मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में अमित सुजल,तुषार मंडल,दीपक ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया एवं महिला वर्ग में खुशी बिष्ट, मोनिका टम्टा तथा पायल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया । शॉट पुट में आशीष कबड़बाल,आयुष साजवान,मोहित राणा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया । ऊंची कूद में महिला वर्ग में चंद्रा बसेरा, दीपिका , भाव्या पांडे
,क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया ।लंबी कूद महिला वर्ग में महिला वर्ग में मानसी खाती,नंदनी जोशी, प्राची भंडारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
लंबी कूद पुरुष वर्ग में आदित्य,महेंद्र खाती,गौतम तिवारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया ।रिले दौड़ पुरुष में प्रथम स्थान लक्ष्य,आदित्य,आशीष ,दीपक भट्ट द्वितीय स्थान कमल पुजारी, गर्वित,तुषार,अमित तथा तीसरा स्थान भारत,विवेक आर्या,हिमांशु तथा जीवन ने प्राप्त किया। रिले रेस महिला में भगवती, मांसी खाती, कोमल बिष्ट,रितिका जलाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , उमा, साक्षी बिष्ट, अंकिता, नेहा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया , कुमकुम ,निशा ,रक्षा तथा मांसी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि सोनम , चंद्रा,आस्था तथा सुपर्णा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
100मीटर दौड़ में प्रथम स्थान चारु, खुशी, मोनिका, सोनम ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान साक्षी बिष्ट, कोमल, मानसी,भगवती ने प्राप्त किया, तीसरा स्थान पायल जलाल,गीतांजलि, अंजना,तथा दीपिका ने प्राप्त किया। भाला फेंक प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में राजेंद्र रौतेला ,मनीष कुमार तथा मनीष बिष्ट ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया । चक्का फेंक प्रतियोगिता में महिला वर्ग प्रथम स्थान चंद्रा,दूसरा स्थान रिया ने तथा तीसरा स्थान कशिश ने प्राप्त किया। चक्का फेंक में प्रथम स्थान सुमित ,दूसरा स्थान मनीष तथा तीसरा स्थान उदित जोशी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में टग ऑफ वार प्रतियोगिता आयोजित की गई, इसमें डॉ.गगन होती तथा डॉ.अशोक कुमार की टीम में ये प्रतियोगिता आयोजित जिसमें डॉ.अशोक कुमार संगीत विभाग की टीम विजय हुई।
कार्यक्रम में 38वें राष्ट्रीय खेल में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया इनमें गीतांजलि चंद,किरण, गरिमा शर्मा ,तथा दिव्या शामिल थे ।
कार्यक्रम का संचालन प्रो.ललित तिवारी द्वारा किया गया। क्रीड़ा समारोह में प्रो.हरीश सिंह बिष्ट, प्रो. चित्रा पांडे, डॉ.नागेंद्र शर्मा,प्रो.चन्द्रकला रावत,प्रो. निर्मला ढैला बोरा, प्रो.संजय घिड़याल ,प्रो.गीता तिवारी,प्रो. नीलू लौढ़ियल सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक मौजूद थे ।