नैनीताल । दि कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक लि० नैनीताल की 49वीं शाखा का शुभारंभ  गैस गोदाम रोड हल्द्वानी में बैंक के अध्यक्ष विनय साह द्वारा किया गया।

 

इस अवसर बैंक के संचालक सदस्य  रघुराज सिंह,  केशर सिंह मेहरा एवं डॉ० केदार पलडिया उपस्थित थे।

 

समारोह में हल्द्वानी के गणमान्य व्यक्ति  ममता पाण्डे,  हरीश कनवाल,  बसन्ती सनवाल,  रमेश आर्या,  गुरमीत सिंह,  विनोद कंडाल, सनदी लेखाकार  सिद्धान्त बहुगुणा,  वंदना आर्या,  अमित अग्रवाल,  प्रमोद पाठक,  मुकेश तिवारी,  गणेश सुयाल एवं  जाहिद उपस्थित रहे।

ALSO READ:  रात्रि में पुलिस ने नैनीताल में की जगह जगह छापेमारी । शराबी,नशेड़ी व अराजक तत्वों पर नजर ।

 

बैंक अधिकारियों में  अक्षय कुमार साह (सचिव),  विनोद कुमार पाण्डे (प्रबन्धक),  हरीश चन्द्र साह, दिनेश चन्द्र जोशी, सुनील कुमार लोहनी, राजेंद्र सिंह मेहरा, आदर्श बिष्ट, गीतांजलि तिवारी, विवेक साह, विप्पीन रावत एवं दिशा चौधरी उपस्थित रहे।

 

इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष विनय साह के द्वारा हल्द्वानी के सम्मानित नागरिकों का अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा बढ़ाने हेतु धन्यवाद व्यक्त किया गया।

ALSO READ:  स्कूलों में आज अवकाश घोषित । भारी बारिश की आशंका ।

 

बैंक के सचिव अक्षय कुमार साह के द्वारा जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा गया कि बैंक अपने ग्राहकों को नवीनतम तकनीकी सुविधाओं सहित सम्पूर्ण बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध एवं प्रयासरत् है। बैंक इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक रु.4000 करोड़ से अधिक का व्यवसाय प्राप्त कर लेगा।

Ad Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page