नैनीताल निवासी कुन्दन राम खतवाल, अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य का (आंसू के इर्द-गिर्द) नामक द्वितीय कविता संग्रह नित्या प्रकाशन भोपाल से फरवरी2022 में प्रकाशित हुआ है।इस पुस्तक में पीड़ा, विडम्बना, तिनके का वजूद,मील का पत्थर, क्योंकि, दर्द, मजबूरी, वक्त-वक्त की बात है,बेहतर है, ठोकर,मात्र सीढ़ी बनकर रह गए, नारी, फूल संग शूल, संकल्प, तलाश, पछतावा, बेसहारा,अहम में बहम, आदि कुल 50 कविताओं का संग्रह है। इससे पूर्व फरवरी2021 में इनका (विविध रंग) नामक कविता संग्रह प्रकाशित हो चुका है। श्री कुंदन राम खतवाल करीब 12 वर्षों तक राजकीय इंटर कॉलेज जौरासी निकट गरमपानी में प्रधानाचार्य रहे । इससे पूर्व रातीघाट,रामगढ़ सहित अन्य इंटर कॉलेजों में वे अर्थशास्त्र के प्रवक्ता रहे । वे वर्तमान में नैनीताल के धामपुर बेंड के निकट रहते हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page