नैनीताल । टांकी बेंड निवासी भाजपा नेता तारा राणा के आवास पर विगत शायं एक और कार गिर गई । यह कार सात नम्बर निवासी एक व्यक्ति की बताई गई है । कार के छत में गिरने से उनके आवास को काफी क्षति पहुंची है । तारा राणा के आवास पर पिछले दिनों भी एक कार गिरी थी । जबकि इससे पहले भी दो कारें गिरी थी । बताया गया है कि बेंड के पास रेलिंग न होने से कार ढलान में अनियंत्रित हो रही हैं और नीचे स्थित आवास में गिर रही हैं । लगातार हो रहे इन हादसों से तारा राणा के आवास के अलावा जान माल का हमेशा खतरा बना हुआ है । स्थानीय लोगों व भाजपा नेताओं ने कई बार प्रशासन व लोक निर्माण विभाग से इस स्थान पर सड़क में रेलिंग लगाने की मांग की है । लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है ।