नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय डीo एसo बीo परिसर नैनीताल में  एंटी ड्रग सेल के तत्वाधान में  छात्र छात्राओं के लिए एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें विभिन्न विभागों के 26 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया गया । छात्र छात्राओं ने अपने भाषणों में जीवन में इलाज से सावधानी बेहतर है, माता पिता को अपने बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अगर नशा करना ही है तो समाज तथा देश की उन्नति का करें।जिसमें तमन्ना राठौर, अदिति जोशी, लक्ष्मी तिवारी, गौरव तिवारी, मनीष कार्की, प्रेरणा रावत, शाश्वत चौधरी, श्रेया जोशी, प्रेमा चौधरी, अमीषा अग्निहोत्री, बबीना भंडारी, सोनू जोशी, लक्ष्मी कोरंगा, अन्ना, हीना, संजना, दीक्षा पडियार, रश्मि आर्या, दिव्या पांडे, मेघा आर्या, श्रेष, बीना बिष्ट, सुमित कुमार दूबे, निकिता पांडे, शुभांकर वर्मा, अंकिता ,किरन कार्की आदि उपस्थित थे।

ALSO READ:  आवश्यक सूचना । आज 22 नवम्बर को नैनीताल के कई हिस्सों, गरमपानी,घोड़ाखाल,मेहरागांव,बेतालघाट, मछौड़ में विद्युतापूर्ति बाधित रहेगी ।

प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार शाश्वत रावत और शुभांकर वर्मा , द्वितीय पुरस्कार अदिति जोशी, और तृतीय पुरस्कार किरन कार्की तथा सांत्वना पुरस्कार हिना डसीला और अमिशा अग्निहोत्री को दिया गया।
प्रतियोगिता में डाo सारिका वर्मा, डाo दीपिका पंत एवं डाo हर्ष चौहान निर्णायक की भूमिका में रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोo ललित तिवारी निदेशक शोध  द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी प्रोo एल एस लोधियाल द्वारा सेल की जानकारी देते हुए विद्यार्थियो को  सेल के गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।
इस  कार्यक्रम में प्रोo नीलू लोधियाल, प्रोo सुषमा टम्टा, डाo नवीन पांडे, डाo नंदन मेहरा, डाo संदीप मंडोली, डाo प्रभा पंत, गीतांजलि, कुंजिका, वसुंधरा, इंदर, रिया, फलक आदि मौजूद  थे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page