जल्दी करें समय सीमित ।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डॉ० राजेन्द्र प्रसाद विधि संस्थान में संचालित स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में छात्र हित में शिक्षण कार्य के सुचारू संचालन के लिए शैक्षिक सत्र 2025-26 में आन्तरिक व्यवस्था हेतु गैस्ट फैकल्टी (अतिथि व्याख्याता) के रूप में दिनांक 31 दिसम्बर, 2025 अथवा अन्य कोई प्रशासनिक आदेश निर्गत होने अथवा सम्बन्धित विभाग में नियमित नियुक्ति होने तक अतिथि व्याख्याताओं हेतु स्वीकृत मानेदय पर रू० 500/- प्रतिवादन अधिकतम रू० 25,000/- प्रतिमाह नितान्त अस्थाई तौर में नियुक्त किये जाने हेतु भारतीय विधिक परिषद् / यू०जी०सी० विनियम 2018 (यथा संशोधित) एवं तदसंदर्भ में उत्तराखण्ड शासन द्वारा निर्गत शासनादेशों में सहायक आचार्य हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षिक अर्हता धारक इच्छुक अभ्यर्थी सादे कागज में आवेदन-पत्र (समस्त शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की सत्यापित प्रति सहित) रू0 1,000/-(एक हजार मात्र) (सामान्य वर्ग/अन्य पिछडा वर्ग हेतु) एवं रू0 500/- (पाँच सौ मात्र) अनुसूचित जाति वर्ग हेतु का बैंक ड्राफ्ट / पोस्टल आर्डर वित्त नियन्त्रक, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के पदनाम से अथवा विश्वविद्यालय रसीद (नकद जमा) के सांथ वॉक-इन-इन्टरव्यू में प्रतिभाग करेंगे। वॉक-इन-इन्टरव्यू दिनांक 25.08.2025 को यूजीसी, एम०एम०टी०टी०सी०, द विवेकानन्द भवन, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल में प्रातः 11:00 बजे से आयोजित किये जायेंगे। इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र दिनांक 25.08.2025 को प्रातः 11:00 बजे तक जमा किये जायेंगे।

