नैनीताल । कमांडिंग ऑफिसर 79 एन सी सी बटालियन नैनीताल के आग्रह पर गुरुवार को क्षेत्रीय भर्ती ऑफिस अल्मोड़ा द्वारा डी एस बी परिसर में छात्र छात्राओं को सेना में भर्ती के टिप्स दिए गए । जिसमें नेवी व आर्मी विंग के 200 से अधिक छात्र छात्राओं ने भागीदारी की ।
ये टिप्स क्षेत्रीय भर्ती ऑफिसर कर्नल आदित्य मिश्रा ने सेना में भर्ती हेतु आवश्यक जानकारी दी । 79 बटालियन एन सी सी नैनीताल कर्नल राजेश कौशिक ने ए आर ओ कर्नल मिश्रा का स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन 79 बटालियन एन सी सी,कुमाऊं विश्व विद्यालय मेजर प्रो.एच सी एस बिष्ट ने अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम में सूबेदार महेश चंद्र,नीरज भट्ट,छात्र संघ अध्यक्ष उत्कर्ष बिष्ट,सचिव हिमांशु मेहरा आदि मौजूद थे ।