नैनीताल ।  मोटिवेशनल इंन्स्टीट्यूट फार रिइन्फोर्समेन्ट एण्ड ट्रेनिंग(मित्र) हल्द्वानी के तत्वाधान में  सांस्कृतिक परम्पराओं पर आधारित उत्तराखण्ड उत्सव एवं कार्यशाला का आज रामलीला ग्राउंड शेर का डांडा में आयोजन किया गया । जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि खुशाल सिंह बिष्ट, अध्यक्ष रामलीला कमेटी एवं विशिष्ट अतिथि पूरन चन्द्र पाण्डे सचिव रामलीला कमेटी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन उदघोषक उमेश काण्डपाल द्वारा किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष भुवन कर्नाटक ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र भेट कर किया गया। जिसके बाद उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति के संरक्षण सर्वधन पर चर्चा की गई साथ ही स्वच्छ भारत अभियान एक कदम स्वच्छता की ओर विषय पर परिचर्चा भी की गई । इसके अलावा वहां मौजूद लोगों को कोविड-19 से बचाव की जानकारी भी दी गयी । कार्यक्रम के निदेशक हरीश कुमार ने बताया कि 8 मार्च 2022 से 26 मार्च 20022 तक पारम्परिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। तदोपरान्त आज उत्तराखण्ड उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।
कार्यक्रम की शुरुआत वन्दना  “कोट गाढ, की देवी मैय्या देण है जाये”से हुई । जिसके बाद चन्दन सिंह व अजय कुमार द्वारा कुमाऊंनी गीत, पूजा द्वारा गढ़वाली गीत, झोड़ा व छपेली पारम्परिक लोक नृत्य, नृत्य नाटिका- हरूहीत (लोकगाथा) की प्रस्तुति दी गई । वाद्य कलाकार में हारमोनियम में अजय कुमार, हुड़के पर किशन लाल, ढोलक पर रवि नेगी थे । गायक  कलाकारों में चन्दन सिंह, पूजा, अजय कुमार, अनिल कुमार थे । नृत्य कलाकार हिमांशु चाहीवाल, हरीश कुमार, आशीष, लक्ष्मण, पिंकी, कविता, रजनी,प्राची, सुनीता थे ।  कार्यक्रम का निर्देशन  हरीश कुमार, सह-निर्देशन हिमांशु चाहीवाल, नृत्य निर्देशन- आशीष, संगीत निर्देशन अजय कुमार व कैमरामेन कान्ता पाल थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page