नैनीताल । गैलेक्सी स्पोर्ट्स क्लब व डीएसए नैनीताल के संयुक्त तत्वाधान में कैनरा बैंक के सहयोग से आयोजित स्व0 एनके आर्या स्मृति में मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया । जिस कारण एन वाई एस व मक्कार स्पोर्ट्स को संयुक्त विजेता घोषित कर उन्हें 20-20 हजार का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की गई । पुरुष्कार वितरण समारोह में मुख्यमंत्री को शामिल होना था । लेकिन वे खराब मौसम व बारिश के कारण समारोह में शामिल नहीं हो सके । उन्होंने समारोह को वर्चुवली सम्बोधित किया ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सरकार की कई योजनाओं की जानकारी दी । उन्होंने कैंची धाम नीब करौली में पर्यटन को बढ़ावा देने व यात्रियों को सुगम यातायात सुविधा हेतु भवाली सेनिटोरियम से रातीघाट बाईपास सड़क निर्माण की स्वीकृत की घोषणा की। इसके अलावा नथुवाखान रामगढ़ होते हुए क्वारब तक डबल लाइन सड़क निर्माण की भी घोषणा की।
पुरुस्कार वितरण मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में विधायक सरिता आर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल, एस एस पी डॉ0 पंकज भट्ट ने किया ।
इस मौके पर आयोजकों की ओर से विधायक सरिता आर्या ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस समारोह में भाजपा मण्डल अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ने प्रथम विजेता एनवाईएस स्पोट्स ग्रुप एवं द्वितीय विजेता मक्कार स्पोर्टस ग्रुप को संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह एवं 20-20 हजार रूपये के चैक प्रदान किये। इस दौरान समाजसेवी मंजू रौतेला, पर्वतारोही तुसी अनीत साह, राष्ट्रीय पैरालंपिक खिलाड़ी प्रीति गोस्वामी एवं राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी गौरव नयाल को प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
समारोह में एएसपी जगदीश चंद्र, सीओ विभा दीक्षित, एसडीएम राहुल साह, तहसीलदार नवाजिश खलिक, कोतवाल डीवी सोलंकी, आयोजक सचिव दीवान रौतेला , केनरा बैंक नैनीताल की प्रबंधक प्राची आर्य , प्रतियोगिता के संयोजक हरीश सिंह राणा, रोहित आर्या,मोहित आर्या, डी एस ए महासचिव अनिल गड़िया, मंडल उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट, दीवान रावत, भावना आर्या, मोहित लाल साह, मीना बिष्ट, सभासद मनोज साह जगाती, भगवत रावत, कैलाश रौतेला, दीवान बिष्ट, धीरज पांडे, तारा भंडारी, कांता पाल, वीरेंद्र पंवार, रियांश सैयद मन्नू समेत अनेक भाजपा के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।