विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणामों की सूची–:
नैनीताल । निदेशालय प्राविधिक शिक्षा उत्तराखण्ड श्रीनगर (गढवाल) के पत्र संख्या 6217-28/ नि०प्रा०शि०/ प्रशा०/2025-26/दिनांक 14-10-2025 के द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस रजत जयन्ती समारोह 2025 की कडी में आज दिनांक 29-10-2025 को जिला स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय पालीटेकनिक नैनीताल में सम्पन्न हुई ।
प्रतियोगिता में कुल 04 संस्थाओं राजकीय पालीटेकनिक कोटाबाग, राजकीय पालीटेकनिक भीमताल, राजकीय पालीटेकनिक कालाढूंगी एंव राजकीय पालीटेकनिक नैनीताल ने भाग लिया। कुल 09 प्रतियोगितायें सम्पन्न हुई ।
1:- हैकेथान प्रतियोगिता 2:- डिजाईन स्किल प्रतियोगिता 3:- फोटोग्राफी प्रतियोगिता 4-
फिल्म मेंकिग प्रतियोगिता 5:- स्केचिंग प्रतियोगिता 6:- डासिंग प्रतियोगिता 7:- सिंगिंग
प्रतियोगिताा 8:- क्विज प्रतियोगिता 9:- एक्सटैम्पोर प्रतियोगिता
उक्त प्रतियोगिताओं में निम्नलिखित विभूतियों द्वारा निर्णायक मण्डल के रूप में सहयोग दिया गया ।
1:- श्री सुधीर टम्टा, उपनिदेशक, ए०टी०आई० नैनीताल 2:- श्री सुनील मिश्रा, सीनियर मैनेजर
जे०बी०एम०ग्रुप पन्तनगर 3:- श्री पंकज जोशी, अनुदेशक मैकेनिकल आई०टी०आई पाईंस नैनीताल 4:- श्री मुकेश कुमार आर्या संगीत शिक्षक लांग भ्यू पब्लिक स्कूल नैनीताल 5:-प्रियंका विष्ट, नृत्य शिक्षिका शारदा संध मल्लीताल नैनीताल 6:- श्री सुनील बोरा डाक्यूमेन्ट्री एंव फिल्म मेकर नैनीताल 7:- श्री हिमांशु जोशी फोटोग्राफर नैनीताल 8:- अपराजिता विष्ट पूर्व कला शिक्षिका सेन्ट जोजफ / आल सेन्ट कालेज नैनीताल ।




