उत्तरकाशी । आशा फेसिलिटेटर्स एवं कार्यकर्ता संगठन(भारतीय मजदूर संघ) उत्तरकाशी के एक शिष्टमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत को अपनी विभिन्न मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा ।
संगठन के सदस्य कुसुम रावत,सरिता रावत,कविता,रीना,रोशनी,संगीता,दीपा,सन्तोषी,मंजू, सलौनी,गीता नौटियाल आदि ने डॉ0 धन सिंह रावत से भेंटकर उन्हें ज्ञापन दिया ।