देहरादून । डोईवाला विकास खंड न्याय पंचायत रानी पोखरी के राजकीय एलोपैथिक डिस्पेंसरी के प्रांगढ में गुरुवार को आशा फैसिलेटटर संघ की प्रदेश महामंत्री रेनु नेगी के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ताओं ने पेड लगाओ बेटी बचाओ अभियान शुरू किया। इस दौरान रेनू नेगी ने अपने साथी आशा वर्करों से अपने अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण करने व उन्हें संरक्षित करने की अपील की । रेनु नेगी ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम आगामी दिनों में भी जारी रहेगा ।
आशा फैसिलेटटर महासंघ की प्रदेश महामंत्री रेनु नेगी के साथ वृक्षारोपण में आराधना देवी,विजय लक्ष्मी,रेखा रावत, कौशल्या तिवारी, बैजयंती रावत, बबीता शर्मा, सरिता राणा, कौशल्या देवी, मधुशाला देवी, कृष्णा भंडारी, संध्या नवानी आदि मौजूद रहे।