नैनीताल । ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन के द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन में सन्तन सिंह बिष्ट अध्यक्ष व सुनील सागर महामंत्री निर्वाचित हुए हैं ।

 

    रामनगर में आयोजित हुए अधिवेशन में राज्य के सभी 13 जिलों के अध्यक्ष व महामंत्रियों ने भागीदारी की । अधिवेशन के प्रथम सत्र में ग्राम पंचायत अधिकारियों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई । जबकि दूसरे सत्र में संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ ।
  सहायक विकास अधिकारी असलम अली व मनोज नौडियाल की देखरेख में हुए चुनाव में आम सहमति से सन्तन सिंह बिष्ट अध्यक्ष व सुनील सागर महामंत्री चुने गए ।
बैठक में जिलों से आये पदाधिकारियों में विकास दुम्का, कृष्ण पाल सैनी,आनन्द जलाल, प्रदीप सुंदरियाल,त्रिलोक पोखरियाल,देवेंद्र नेगी,सौरभ उनियाल,देवेंद्र रावत,सौरभ सत्यपाल,विकास गोस्वामी,शार्दुल तड़ागी,हिमांशु वर्मा,विपुल डंडरियाल,विपिन सेमवाल,नितिन गुर्जर,खगेन्द्र बिष्ट आदि मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page