नैनीताल । भाजपा नैनीताल विधान सभा द्वारा मंगलवार को नैनीताल क्लब में मतदाता जागरूकता महाभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में नैनीताल विधान सभा क्षेत्र के चारों मंडलों के पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक,बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख आदि मौजूद थे । कार्यशाला में नैनीताल विधान सभा में जनवरी माह तक 10 हजार नए मतदाता बनाने का लक्ष्य तय किया गया ।

   इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट थे । जबकि मुख्य वक्ता नैनीताल जिले के सह प्रभारी विवेक सक्सेना थे । उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से कहा कि 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले प्रत्येक युवा को मतदाता सूची में शामिल किया जाए । उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों ओर आधारित पत्रक घर घर पहुंचाने की अपील की । कहा कि विधान सभा में 10 हजार नए मतदाता जोड़े जाने का लक्ष्य है ।  जिसमें शक्ति केंद्र संयोजकों, बी एल ए-2,पन्ना प्रमुखों की सक्रियता बढ़ाई जानी होगी ।
  कार्यशाला में सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने केंद्र सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों का ब्यौरा रखा । विधायक सरिता आर्य,नैनीताल जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने भी कार्यशाला को सम्बोधित किया ।
  कार्यशाला में जिला टोली प्रमुख अरविंद पडियार व कार्यशाला संयोजक दयाकिशन पोखरिया ने अतिथियों व समस्त कार्यकर्ताओं का स्वागत किया । इसके अलावा सह संयोजक भानु पन्त,गोपाल जैड़ा, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत,पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा, विमला अधिकारी, नैनीताल मंडल अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, भवाली अध्यक्ष पंकज अद्वेती, गरमपानी अध्यक्ष सोबन सिंह बिष्ट, बेतालघाट अध्यक्ष नीमा खुल्बे आदि ने अपने विचार रखे ।
    कार्यशाला में दीपिका बिनवाल,अरुण कुमार,मनोज जोशी, मोहन नेगी,भूपेंद्र बिष्ट,भगवत रावत,गजाला कमाल, कैलाश रौतेला,आशु उपाध्याय, तुलसी कठायत, विक्रम रावत सहित कई पालिका सभासद,जिला पंचायत सदस्य सहित बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page