नैनीताल । ताड़ीखेत के चापड़ बिल्लेख मार्ग में लोधियाखान के पास एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि वाहन सवार दो बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार रात्रि में बिल्लेख निवासी कैलाश उप्रेती अपने वाहन संख्या यू के 04 ए जी 9983 से लोधियाखान की ओर जा रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी आशा देवी, बेटा कान्हा व हर्षित तथा बिल्लेख निवासी मथुरा दत्त सवार थे। किन्तु लोधियाखान के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया । घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने 108 की मदद से सभी घायलों को रानीखेत अस्पताल पहुंचाया । जहा चिकित्सकों ने मथुरा दत्त को मृत घोषित कर दिया। जबकि कैलाश उप्रेती, आशा देवी, कान्हा, तथा हर्षित का रानीखेत अस्पताल में उपचार चल रहा है।