नैनीताल । भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को राज्य अतिथि गृह के शैले हॉल में आयोजित हुई । जिसमें केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों का बखान किया गया साथ अगले साल होने वाले पंचायत व नगर पालिका चुनाव के लिये जुटने का निर्णय लिया गया । बैठक में दलित महिला नेता द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने को ऐतिहासिक व सबका साथ सबका विकास का उदाहरण बताया गया ।
   इस बैठक में पहुंचे कार्यसमिति के सदस्यों का महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं द्वारा  तिलक लगाकर स्वागत किया गया । जिसके बाद मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री  आशीष गुप्ता, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, पुष्कर काला,जिला अध्यक्ष  प्रदीप बिष्ट, कालाढूंगी के विधायक  बंशीधर भगत, नैनीताल की विधायक सरिता आर्या, रामनगर के विधायक दीवान सिंह, भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा, लालकुआं के विधायक मोहन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष  बेला तोलिया,हल्द्वानी के मेयर जोगेंद्र रौतेला आदि ने दीप प्रज्ज्वलित के बैठक का शुभारंभ किया ।
         उदघाटन सत्र में वक्ताओं वक्ताओं ने मोदी सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों पर ही मुख्यतः अपनी बात रखी तथा कहा कि देश आज दुनिया के सामने सिर उठाकर खड़ा है । उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आने वाले निकाय  एवं 2024 के लोक सभा चुनाव की तैयारियों सहित, संगठन व भाजपा को मजबूत करने जोर दिया।
  बैठक में जिला महामंत्री प्रताप जनौटी, कमल नयन जोशी, विधानसभा प्रभारी देवेंद्र ढेला, दीपक मेहरा,संजय दुमका,गजराज बिष्ट,राजेन्द्र बिष्ट,पूर्व दर्जा मंत्री शान्ति मेहरा, मंडल अध्यक्ष नैनीताल आनंद बिष्ट, जिला मंत्री हरीश भट्ट ,ब्लाक प्रमुख धारी ,आशारानी ब्लाक प्रमुख ओखल कांडा कमलेश कैड़ा, दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, खीमा शर्मा,विवेक साह,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल रावत, दयाकिशन पोखरिया सहित जिले व मंडल के  पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक की व्यवस्थाएं नैनीताल मण्डल के अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, भूपेंद्र बिष्ट,अरविंद पडियार,मनोज जोशी,आशु उपाध्याय, दीपिका बिनवाल,तारा राणा,भगवत रावत,कैलाश रौतेला,गजाला कमाल, अमिता साह, तारा बोरा,लता दफौटी,राधा खोलिया, के एल आर्य,अतुल पाल,विश्वकेतु वैद्य,पान सिंह खनी,कन्नू जोशी आदि द्वारा की जा रही थी

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page