महर्षि विद्या मंदिर भवाली के नन्हे बच्चों ने वेस्ट से बनाई आकर्षक कलाकृतियां
::प्रतियोगिता::
-महर्षि विद्या मंदिर तिरछाखेत भवाली में आयोजित किया गया कार्यक्रम
-प्रधानाचार्य साधना जोशी ने अव्वल रहे प्रतिभागियों को बधाई दी
नैनीताल।
नगर के महर्षि विद्या मंदिर तिरछाखेत भवाली में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने खराब वस्तुओं से कई आकर्षक कलाकृतियां बनाई। ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में अव्वल रहे प्रतिभागियों की प्रधानाचार्य साधना जोशी ने हौसला अफजाई की।
यहां आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने वेस्ट चीजों से मनमोहक तथा उपयोगी वस्तुओं का निर्माण कर प्रस्तुत किया। इस दौरान बच्चों के इस प्रदर्शन पर नौनिहालों ने खूब वाहवाही लूटी। विद्यालय के शिक्षकों की ओर से रीसाइक्लिंग के संबंध में तथा उसकी उपयोगिता के विषय पर बच्चों को व्याख्यान दिया गया। प्रतियोगिता में रितिका, भविष्य, चहक, तनिष्का, करन, गरिमा, काव्यांश, लक्ष्मी, नैना, जय व रिया ने उत्कृष्ट कलाकृति पेश की। विद्यालय की प्रधानाचार्य साधना जोशी ने बताया कि स्कूली बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर विद्यालय प्रबंधन की ओर से इस तरह के विभिन्न कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने बच्चों के बीच नए आयोजनों को लेकर बेहद रुचिकर तथा प्रतिस्पर्धा की बात कही। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

ALSO READ:  भारतीय मजदूर संघ की नैनीताल में हुई दो द्विवसीय कार्यसमिति संपन्न । संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री वी सुरेंद्रन ने कहा श्रमिकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page