नैनिताल । मल्लीताल निवासी एक छात्रा सोमवार से अचानक गायब हो गई है । जिसकी गुमशुदगी मल्लीताल कोतवाली में दर्ज कराई गई है । छात्रा कुमाऊं यूनिवर्सिटी के हरमिटेज परिसर स्थित डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद विधि संस्थान में बी ए एल एल बी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा है ।

 

गुम हुई लड़की रितिका चंदेल 18 वर्ष की है । उसके पिता धर्मा चंदेल  की मल्लीताल चीना बाबा चौराहे के समीप दुकान है । वे क्लब चौराहे के पास मोमो,चाऊमीन की दुकान भी लगाते हैं ।

ALSO READ:  सराहनीय कार्य--: आशीर्वाद वुमेंस क्लब ने बगड़ मल्ला के तोक पाली में आयोजित किया महिला शिविर । स्वास्थ्य जागरूकता पर हुई चर्चा । ग्रामीण महिलाओं को प्रदान किया गया जरूरत का सामान ।

धर्मा चंदेल ने बताया कि सोमवार की सुबह वह रोज़ की भांति कॉलेज को निकली थी । किन्तु दोपहर में घर नहीं पहुंची । जिसके बाद उसके कॉलेज,डी एस बी परिसर में ढूढ़ खोज की गई । साथ ही उसकी सहेलियों से पूछताछ की गई । उसका फोन भी बन्द है । जिससे उसका कुछ पता नहीं चल रहा है । तक हार कर धर्मा चंदेल ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है । पुलिस द्वारा रितिका के मोबाइल को सर्विलांस में लगाया जा रहा है । साथ ही सी सी टी वी कैमरे देखे जा रहे हैं ।

ALSO READ:  सख्त संदेश- कर्तव्य में लापरवाही पर राजस्व उप निरीक्षक निलम्बित ।

धर्मा चंदेल ने आम जनमानस से अपनी लड़की की ढूंढ खोज में मदद करने की अपील की है । उनका मोबाइल नम्बर 7579434956 है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page