नैनीताल । कुमाऊं विश्व विद्यालय से सम्बद्ध  कतिपय महाविद्यालयों/ संस्थानों द्वारा विश्वविद्यालय की अनुमति लिए बिना अपने स्तर से विद्यार्थियों को बी० एड० पाठ्यक्रम में प्रवेश दे दिया गया है, जो कि विश्वविद्यालय के नियमों के विपरीत है।
  कुलसचिव दिनेश चन्द्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय के पास ऐसे सभी छात्रों का रिकार्ड है, जिन्हें उचित प्रक्रियाओं का पालन किए बिना महाविद्यालयों/ संस्थानों द्वारा प्रवेश दिया गया है, जो नियमों का घोर उल्लंघन है।  ऐसे महाविद्यालायों/संस्थानों से इस सम्बन्ध में स्पष्टीकरण लिया जा रहा है। छात्र हित को ध्यान में रखते हुए कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल ने बी० एड० शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु तृतीय चरण की ऑनलाईन काउन्सिलिंग के उपरान्त रिक्त सीटों के सापेक्ष महाविद्यालय/संस्थान स्तर पर अन्तिम चरण की काउन्सिलिंग के माध्यम से प्रवेश पूर्णतः वरीयता के आधार पर सम्पादित कराये जाने का निर्णय लिया गया है। अन्तिम चरण में प्रवेश हेतु महाविद्यालय/संस्थान अपने स्तर पर बी एड० प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अर्ह अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया सम्पादित करेंगे तथा तदुपरान्त प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष वरीयता के आधार पर प्रवेश सुनिश्चित करेंगे।
महाविद्यालय / संस्थान द्वारा अन्तिम चरण की काउन्सिलिंग के माध्यम से प्रवेश किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जाने की अवधि  06 मार्च2024 से 09 मार्च2024 तक निर्धारित की गयी है एवं महाविद्यालय/संस्थान स्तर पर वरीयता सूची के आधार पर प्रवेश पूर्ण किये जाने की अवधि  11 व 12 मार्च तक निर्धारित की गयी है।
 कुलसचिव ने कहा कि बी० एड० प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण समस्त अर्ह अभ्यर्थी प्रवेश हेतु उपरोक्त  कार्यक्रमानुसार सम्बन्धित महाविद्यालय / संस्थान से सम्पर्क कर निर्धारित अवधि के अन्तर्गत अपने आवेदन जमा करना सुनिश्चित करेंगे।
 कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र 2024-25 से बी0 एड0 पाठ्यक्रम में प्रवेश केवल आनलाइन एवं निर्दिष्ट पोर्टल के माध्यम से होंगे। जिन अभ्यर्थियों ने बी० एड० प्रथम द्वितीय/तृतीय चरण की काउंसिलिंग के माध्यम से काउन्सिलिंग शुल्क जमा किया है तथा बी० एड० पाठ्यक्रम में अद्यतन प्रवेश नहीं लिया है वे अभ्यर्थी भी अन्तिम चरण की काउन्सिलिंग प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकेंगे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page