नैनीताल । श्री अरबिंदो आश्रम – दिल्ली ब्रांच सोसाइटी ट्रस्ट द्वारा आयोजित और पारले बिस्किट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रायोजित पांच द्विवसीय “बी द ग्रीन हीरो, वॉरियर ऑफ द वेस्ट मैनेजमेंट’कार्यशाला रविवार को सम्पन्न हो गई ।

यह पांच दिवसीय कार्यशाला 5 से 9 मार्च तक चली । जिसमें भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के 25 विद्यार्थी शिक्षिका दिव्या ढैला के नेतृत्व में शामिल हुए।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि, डॉ. सरस्वती खेतवाल, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद नैनीताल, ने अपनी उपस्थिति से सभी को प्रेरित किया। उनके साथ भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य, बिशन सिंह मेहता, तथा नगर पालिका परिषद के वार्ड सदस्य, मनोज जगाती भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कुमाऊंनी गीत प्रस्तुत किए । साथ ही नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये और कार्यशाला के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने शहर को स्वच्छ रखने और पर्यावरणीय स्थिरता में योगदान देने की शपथ भी ली।
कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों ने नैनीताल के विभिन्न स्थानों पर कूड़ेदान स्थापित किए और स्वच्छता के महत्व पर जागरूकता अभियान चलाया। विद्यार्थियों ने अयारपाटा क्षेत्र से कूड़ा कचरा एकत्र किया, जिससे उन्हें अपशिष्ट प्रबंधन, कचरे के पृथक्करण, पुनर्चक्रण और पर्यावरण पर इसके प्रभावों के बारे में व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ। उन्होंने नैनीताल की पारिस्थितिकी को संरक्षित रखने के महत्व को समझा और इसे आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। अतिथियों ने विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और इस पहल को शहर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।