नैनीताल । टोक्यो ओलंपिक में महिला बॉक्सिंग में कांस्य पदक व दिल्ली में आयोजित हुए अंतरष्ट्रीय महिला ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी लवलीना बरगोहाई नैनीताल पहुंची है । वह रविवार को बाबा नीब करौरी के दर्शन करेंगी ।

     लवलीना के नैनीताल पहुंचने पर स्थानीय बॉक्सिंग ख़िलाड़ियों ने उनका स्वागत किया । इस दौरान लवलीना ने बताया कि दिल्ली में हुए महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप से पहले उन्होंने बाबा नीब करौरी से मन्नत मांगी थी और स्वर्ण पदक जीतने पर उनके धाम आने का वायदा किया था । वे बाबा की कृपा से स्वर्ण पदक जीत गई और आज बाबा के दर पर आई हैं ।
लवलीना अपने माता पिता व कोच सुंदर गाड़िया के साथ आई हैं। वे तल्लीताल स्थित होटल वेलकम पार्क में रुकी है  ।  उनके यहां पहुंचने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक व पत्रकार होटल पहुंच गए थे । उन्होंने सभी से आत्मीयता के साथ मुलाकात की ।
इस दौरान उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासाचीव गोपाल सिंह खोलिया, भारतीय मुक्केबाजी संघ के टेक्निकल एडवाइजर नवीन टम्टा, बॉक्सिंग कोच जीवन प्रसाद, कोच पुष्पा कार्की, बालिका विद्या मंदिर की छात्राएं विशाखा गंगोला, नीमा आर्या, नैना डंगवाल, प्राची मेर, ज्योति फर्त्याल, चयनिका साह, शिवम कुमार, नैनीताल ठेकेेदार कल्याण संंघ के अध्यक्ष राजेेंद्र मेहरा आदि ने उनका स्वागत किया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page