नैनीताल । उत्तराखंड बार कौंसिल के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने राज्य के सभी बार एसोसिएशनों को पत्र भेजकर कहा है कि
“जिला बार एसोसिएशन देहरादून में हो रहे धरना प्रदर्शन का संज्ञान लेते हुये अधिवक्ताओं के कल्याणार्थ दिनांक 12.11.2025 को बार कांउसिल ऑफ उत्तराखण्ड के सदन की वर्चुअल आकस्मिक बैठक आहुत की गयी जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में किसी भी स्थान पर राज्य सरकार द्वारा न्यायालय के भवन का निर्माण कराया जाता है तो उस परिसर में अधिवक्ताओं के चैम्बर का निर्माण भी राज्य सरकार द्वारा कराया जाये।
बार कांउसिल ऑफ उत्तराखण्ड नैनीताल के सदन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार इस सम्बन्ध में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड को ज्ञापन/प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया है।
उपरोक्त मांग के सापेक्ष बार कांउसिल ऑफ उत्तराखण्ड द्वारा सर्व सम्मति से लिये गये निर्णयानुसार दिनांक 15.11.2025 को समस्त अधिवक्तागण कार्य से विरत रहेगे।
अतः आपको सूचित किया जाता है कि दिनांक 15.11.2025 को समस्त अधिवक्तागण बार कांउसिल ऑफ उत्तराखण्ड के निर्णयानुसार कार्य से विरत रहेगें जिसे प्रभावी बनाने की अपेक्षा की जाती है।



