नैनीताल । बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने उत्तराखंड बार कौंसिल के सुचारु संचालन और प्रभावी प्रशासन के लिए नई समितियों का गठन किया है । इन समितियों का कार्यकाल 16 अगस्त से 15 नवम्बर तक होगा ।

बार कौंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुसार, ये समितियाँ अधिवक्ताओं के सत्यापन प्रक्रिया की कड़ी निगरानी करेंगी और बार काउंसिल ऑफ इंडिया वेरिफिकेशन रूल्स, 2015 के नियम 32 के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे ।आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि बार कौंसिल आवश्यकता पड़ने पर इन समितियों को संशोधित, भंग अथवा पुनर्गठित कर सकती है। बार कौंसिल द्वारा गठित विभिन्न समितियों के सदस्य इस तरह हैं-:

क. पदाधिकारी

1. अध्यक्ष: श्री राकेश गुप्ता

2. उपाध्यक्ष: श्री राजबीर सिंह बिष्ट

3. सदस्य सचिव: श्री एम.एस. कोरंगा

ALSO READ:  आदेश की प्रति-: जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल का रद्द हुआ मतपत्र हुआ अहम । कल देखे जाएंगे सी सी टी वी फुटेज व वीडियोग्राफी ।

बी. कार्यकारी समिति के सदस्य

1. श्री महेंद्र सिंह पाल

2. श्री सुरेंद्र पुंडीर

3. श्री प्रभात कुमार चौधरी

4. श्री सुखपाल सिंह

5. श्री अर्जुन सिंह भण्डारी

सी. नियम समिति के सदस्य

1. श्री सुरेंद्र पुंडीर

2. श्री कुलदीप सिंह

3. श्री प्रभात कुमार चौधरी

4. श्री अनिल पंडित

5. श्री राज कुमार चौहान

 

डी- अधिवक्ता कल्याण समिति के सदस्य

श्री प्रभात कुमार चौधरी

श्री कुलदीप सिंह

3. श्री एन.एस. कन्याल

4. श्री राव मुनफेत
5. श्री अनिल पंडित

 

ई- विधिक सहायता समिति के सदस्य

1. श्री अनिल पंडित

2. श्री राव मुनफेत

3. श्री सुरेन्द्र पुंडीर

4. श्री कुलदीप सिंह

5. श्री राज कुमार चौहान

 

एफ. रोल समिति के सदस्य

1. श्री सुखपाल सिंह

2. श्री सुरेन्द्र पुंडीर

3. श्री अर्जुन सिंह भंडारी

ALSO READ:  वीडियो-: नैनीताल भोटिया मार्किट को वर्तमान स्थान से पूरी तरह हटाया गया ।

4. श्री राज कुमार चौहान

5. श्री डी.के. शर्मा

 

जी. अखिल भारतीय बार परिषद अधिवक्ता कल्याण समिति (नियम 40)

1. श्री डी.के. शर्मा

2. श्री प्रभात कुमार चौधरी

3. श्री एन.एस. कन्याल

एच- उत्तराखंड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यास समिति

1. श्री सुरेन्द्र पुंडीर

2. श्री अर्जुन सिंह भंडारी

आई- उत्तराखंड बार काउंसिल दुर्घटना एवं मृत्यु दावा निधि स्थापना समिति

1. श्री अर्जुन सिंह भंडारी

2. श्री प्रभात कुमार चौधरी

3. श्री सुरेन्द्र पुंडीर

4. श्री सुखपाल सिंह

जे- नामांकन समिति के सदस्य

1. श्री एन.एस. कन्याल

2. श्री कुलदीप सिंह

3. श्री रंजन सोलंकी

के. सत्यापन समिति (ए)

1. श्री कुलदीप सिंह

2. श्री सुखपाल सिंह

3. श्री अर्जुन भंडारी

एल– सत्यापन समिति (बी)

1. श्री एन.एस. कन्याल

2. श्री प्रभात कुमार चौधरी

3. श्री सुरेंद्र पुंडीर ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page