नैनीताल। डीएसबी परिसर के बीकॉम अंतिम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने बुधवार को मौखिक परीक्षा सम्पन्न होने के बाद परिसर में वृक्षारोपण कर स्नातक की पढ़ाई के आखिरी दिन को यादगार बनाया। इस दौरान छात्रों ने अपने सत्र के आखरी दिन को पौधरोपण कर यादगार बनाया। छात्र-छात्राओं ने परिसर में माल्टा, काफल, सीताफल, गुलाब, अश्वगंधा, सेव आदि के पौधे रोपे। इस बीच वाणिज्य के संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक भी किया। उन्होंने छात्रों की ओर से शुरु की गई इस पहल की प्रशंसा की। इस मौके पर डॉ. विजय कुमार, डॉ. ममता जोशी, डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ. मनोज पांडे, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. तेजप्रकाश, डॉ. पूजा जोशी, डॉ. हिमानी जलाल, डॉ. अंकिता आर्या, शोधार्थी आस्था अधिकारी, दीक्षा पवार, पंकज भट्ट, आरसी पंत, घनश्याम पालीवाल, अनिल ढैला, विशन आदि रहे।