धौलादेवी । पाली गुणादित्य क्षेत्र पंचायत सीट से हरीश पालीवाल ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है । उन्हें कुल पड़े 681 मतों में से 398 मत मिले ।
हरीश पालीवाल व उनका परिवार सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहता है । वे मूलतः टैक्सी संचालन करते हैं और लोगों के सुख दुख में भागीदार रहते हैं । जिसका उन्हें इस चुनाव में भरपूर फायदा हुआ । उनके चुनाव संचालकों ने पूरी निष्ठा व निस्वार्थ भाव से उन्हें चुनाव लड़ाया ।
इस एकतरफा जीत पर हरीश पालीवाल ने समस्त गांव वासियों के आभार व्यक्त किया और वायदा किया कि वे हमेशा जनता के सुख दुख में साथ रहेंगे ।