नैनीताल । 31 वीं नैनीताल समाचार निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह 26 अक्टूबर 2025 को सी आर एस टी इंटर कॉलेज के सभागार में समपन्न हुआ। इस समारोह की अध्यक्षता प्रोफेसर धनेश पांडे ने की तथा बाल प्रहरी के सम्पादक उदय किरौला इस समारोह के मुख्य अतिथि थे।

 


इस समारोह का संचालन उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की डा. श्रुति पंत बनर्जी ने किया। नैनीताल समाचार के संपादक राजीव लोचन साह ने कार्यक्रम का प्रारम्भ करते हुए अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि का व्यापक परिचय दिया। मुख्य अतिथि उदय किरौला आज भी बच्चों के बीच ऑन लाइन के माध्यम से व्यापक रूप से जुड़े रहते हैं। उन्होंने बच्चों के साथ के अपने संस्मरण और अनुभव श्रोताओं का बताए। उन्होंने बताया कि बच्चों से हम क्या – क्या सीख सकते हैं।

ALSO READ:  उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह में नैनीताल में राज्य आंदोलनकारियों का हुआ जोरदार सम्मान ।

मुख्य अतिथि प्रोफेसर धनेश पांडे ने अपने संबोधन में निबंध लेखन और भाषा की सरलता पर व्यापक व्याख्यान दिया।

 

अन्त में इस प्रतियोगिता में सफल रहे प्रतियोगी *वरिष्ठ वर्ग* ->सुनयना, काब्या जोशी, कृतिका बिष्ट, रिया वर्गली , आयुष्मान पचोलिया तथा रोजम बी *मध्यम वर्ग* – >हर्षित अधिकारी, वंशिका, मौलश्री महेश, कनिष्का वर्मा, स्वास्तिका तथा हितेश एवं *कनिष्ट वर्ग* ->नविका गुणवन्त, चम्पा मेहरा, वासु त्यागी, खुशी, खुशबू बिष्ट तथा हर्ष जोशी को सम्मानित किया गया।

इस वर्ष की चल वैजयन्ती सील्ड भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल ने प्राप्त की।

ALSO READ:  स्थान्तरण सूची-: अनुरोध के आधार पर हुए तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों के स्थान्तरण ।

इस कार्यक्रम में युगमंच के जहूर आलम, महिला मंच की डा. उमा भट्ट, डा. शीला रजवार, माया चिलवाल ,बार एसोशिएशन के अध्यक्ष दुर्गा मेहता , अमन बजाज , यतीश पंत, त्रिभुवन फड़तियाल, प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल बिशन मेहता, नीलम जोशी सभी बच्चे एवं उनके अभिभावक आदि इस समारोह में मौजूद रहे।

नैनीताल समाचार की टीम से हरीश पंत, संजीव भगत, उमेश तिवाड़ी विश्वास, लाल सिंह चौहान, हरीश पाठक, मनमोहन चिलवाल, विनीता यशस्वी, जय जोशी, अजय कुमार, कन्चन, श्याम, दीपक आदि मौजूद रहे।

अंत में दिनेश उपाध्याय द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया।

Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page