नैनीताल । भीमताल ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने शनिवार को आपदा प्रभावित ग्राम बजून अधोड़ा के तोक दुदली का विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं को तत्काल दुरस्त करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों को रोजमर्रा के सामान के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । ब्लॉक प्रमुख ने आपदा पीड़ित भूपाल सिंह ढेला , पूरन सिंह ढेला, हरेंद्र सिंह ढेला परिवारों से मुलाकात की। प्रमुख ने पीड़ित परिवारों को कृषि, विद्युत, पेयजल, सड़क आपूर्ति दुरस्त करने के निर्देश दिए।
साथ ही लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजी एस वाई विभाग को बजून अधोड़ा मोटर मार्ग खोलने के निर्देश दिए। ताकि ग्रामीणों को रोजमर्रा की समस्याओं को न जूझना पड़े। ।
डॉ. बिष्ट ने विभागीय अधिकारी साथ क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि 60 नाली कृषि भूमि, आठ मवेशी मलवे में दबने साथ ही आवासीय भवन भी बह गया है। ब्लॉक प्रमुख ने ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। कहा प्रदेश सरकार हर संभव पीड़ितों के साथ है। प्रभावित परिवारों के लिए भूमि चयन की है उस पर शीघ्र शेड बनाने के निर्देश है।
प्रभावित परिवारों के लिए शेड बनाए जाएंगे। कृषि विभाग द्वारा खेतो को ठीक किया जाएगा। पशुपालन विभाग द्वारा शीघ्र प्रभावित परिवारों के गौवंश का बीमा एवं सहायता दी जाएगी। पी एम जी एस वाई ओर लोक निर्माण विभाग को शीघ्र मार्ग सुचारू करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान ग्राम प्रधान जानकी देवी, प्रेमा मेहरा, खुशाल बिष्ट, गोविंद अधिकारी,हेम बहुखंडी, योगेश्वर सिंह, क्षेत्र पंचायत मुकेश मेहरा,गणेश बिष्ट , मयंक पंत पूर्व प्रधान नीमा कनवाल,नेगी, शेर सिंह,राजू मनराल, योगेश बोरा, धीरेन्द्र ढेला,उमेश ढेला गोविंद राणा कुंदन जीना,जगदीश मेहरा,बीडीओ प्रदीप पंत, उत्तम नाथ गोस्वामी, किरन कोछड़ लोक निर्माण विभाग गोविंद जनौटी, कृषि राजीव कुमार,पशुपालन लक्ष्मी, पीएमजी एस वाई जनप्रतिनिधि, ग्रामीण विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।