*चौकी में भीड़ उपद्रव, तोड़फोड़ प्रकरण में लापरवाही उजागर — चौकी प्रभारी बैलपड़ाव निलंबित*

*दिनांक 23-10-2025* को *पुलिस चौकी बैलपड़ाव* में भीड़ द्वारा चौकी परिसर में घुसकर किए गए *उपद्रव, चौकी में खड़े वाहन में तोड़फोड़ एवं हिंसात्मक घटनाक्रम* के दौरान चौकी प्रभारी द्वारा *समय रहते प्रभावी कार्यवाही न किए जाने* तथा *मूकदर्शक बने रहने* की गंभीर लापरवाई पर *एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. द्वारा उच्च-स्तरीय जांच* करवाई गई।
जांच की अंतरिम रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया कि—

ALSO READ:  उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की बैठक में जन सम्पर्क तेज करने का फैसला ।

*➡️ चौकी प्रभारी उ नि फिरोज आलम भीड़ नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूर्णतः विफल रहे।*

➡️ *कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही बरती गई एवं कानून-व्यवस्था संभालने में कोई प्रभावी प्रयास नहीं किया गया तथा मूकदर्शक बने रहे।*

ALSO READ:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कल 13 नवम्बर को जनपद नैनीताल का भ्रमण कार्यक्रम ।

जांच रिपोर्ट के आधार पर *प्रभारी चौकी बैलपड़ाव उ0नि0 फिरोज़ आलम* को *तत्काल प्रभाव से निलंबित* किया गया है।

*नैनीताल पुलिस एवं एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने स्पष्ट संदेश दिया है कि—*
कर्तव्य उल्लंघन व लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस*

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page