नैनीताल । भाजपा नैनीताल मण्डल के पूर्व महामंत्री व वर्तमान में नैनीताल ग्रामीण मंडल के उपाध्यक्ष हेम बहुखंडी खमारी के प्रधान चुने गए हैं ।
हेम बहुखंडी के ग्राम प्रधान बनने पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है ।
दूसरी ओर भाजपा मंडल नैनीताल से संगठन के कार्यों को आसान करने के लिए नवगठित भाजपा नैनीताल ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष सुरेश उप्रेती को ग्राम प्रधान नाईसेला के चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है।
भाजपा इस मंडल की ज्योलीकोट व तलिया जिला पंचायत सीटें भी हार गई ।