नैनीताल । नैनीताल जिले की सबसे अधिक चर्चित जिला पंचायत सीट रामड़ी आनसिंह पनियाली में निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा प्रत्याशी बेला तोलिया को हार का मुंह देखना पड़ा है । उन्हें भाजपा के बागी प्रत्याशी डॉ. छवि कांडपाल बोरा ने करीब ढाई हजार मतों से हरा दिया है ।
इधर ज्योलीकोट जिला पंचायत सीट पर निर्दलीय व खुर्पाताल निवासी देवकी बिष्ट 3 राउंड के बाद करीब 1200 मतों से आगे हैं । यहां भाजपा प्रत्याशी पीछे चल रही हैं ।
तलिया सीट कोटाबाग से कांग्रेस समर्थित हेम नैनवाल करीब 100 मतों से आगे चल रहे हैं । जबकि भाजपा के खुशाल सिंह उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं ।
ओखल कांडा से कांग्रेस समर्थित प्रमोद कोटलिया चुनाव जीत गए हैं ।