काफलीखान । जागेश्वर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी मोहन सिंह महरा ने क्षेत्र के अनेक ग्रामों का भ्रमण कर लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियां गिनाई । उन्होंने अपने जिला पंचायत अध्यक्ष के दौरान क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा क्षेत्र की जनता को गुमराह कर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2 दशक से अधिक समय तक जागेश्वर विधानसभा में कांग्रेस विधायक होने के बावजूद क्षेत्र की समस्याओं व पलायन रोकथाम हेतु क्षेत्र के लिए कुछ भी कार्य नहीं किया । जबकि जागेश्वर विधानसभा में पर्यटन, जड़ी बूटी उत्पादन, फूलों की खेती , मौसमी सब्जी उत्पादन ,फल उत्पादन, मौन पालन, मशरूम उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं । जिनके माध्यम से क्षेत्रीय जनता को स्वरोजगार के साथ-साथ पलायन रुकेगा ।तथा गरीब जनता की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इस ओर ध्यान न देकर क्षेत्रीय जनता को गुमराह करने के कार्य क्षेत्रीय विधायक द्वारा किया गया । श्री महरा ने जागेश्वर विधानसभा की जनता से अपील करते हुए कहा कि मुझे विधायक चुनकर सेवा का मौका दें । मैं यहां पर फल उत्पादन ,जड़ी बूटी की व्यवसाय खेती, मौसमी सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मौन पालन , पर्यटन को बढ़ावा देने सहित क्षेत्रीय परिस्थितियों के अनुसार स्वरोजगार को बढ़ाने का कार्य करूंगा । जिससे लोग आत्मनिर्भर के साथ-साथ स्वरोजगार से अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करेंगे तथा पलायन पर रोक लगेगी । जबकि क्षेत्र के काश्तकारों को जंगली सूअर व बंदरों के आतंक से जो परेशानियां हो रही हैं उससे निजात दिलाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा ।भ्रमण के दौरान ग्राम पलौली ,सन ,बाड़ी बरौली , कोटमहर बिंद ,काफलीखान आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया । भ्रमण के दौरान 2 दर्जन से अधिक अनुसूचित जाति के लोगों ने भाजपा का दामन थामा । जिसमें मोती राम , किशन राम, दुर्गा राम ,दीवान राम , जगदीश राम ,बच्ची राम , प्रताप राम, देव राम ,गोविंद राम, दीवान राम ,केसर राम ,पुष्पा देवी, कमला देवी ,आनंदराम, पूरन राम, दिनेश लाल आदि प्रमुख थे। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य बिशन सिंह, प्रधान हरीश सिंह ,पूर्व प्रधान नवीन सनवाल ,पूर्व प्रधान मोहन सिंह, पूर्व प्रधान मदन सिंह ,पूर्व प्रधान दिवान कोहली ,पूर्व प्रधान खेमानंद पालीवाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विशन भट्ट, अमर सिंह ,लछम सिंह ,भैरब सिंह , महेश सनवाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।