हरिद्वार व रानीखेत के जिलाध्यक्ष घोषित नहीं हो सके ।

ज्यादातर जिलों में नए कार्यकर्ताओ को मौका दिया गया है

जिलाध्यक्षों की सूची-:

1-सिद्धार्थ अग्रवाल – देहरादून महानगर ।

2-मीता सिंह- ग्रामीण

3.नैनीताल- प्रताप सिंह बिष्ट

4.चम्पावत – गोविन्द सावंत

ALSO READ:  अच्छी खबर । इस वर्ष एक ही दिन मनाई जाएगी छलड़ी के दिन की होली ।

5.ऋषिकेश – राजेन्द्र तड़ियाल

6.कोटद्वार – राजगौरव नोटियाल।

7.उत्तरकाशी – नागेंद्र चौहान

8-पिथौरागढ़ – गिरीश जोशी

9.अल्मोड़ा – महेश नयाल

 

10-बागेश्वर- प्रभा गड़िया ।

11-टिहरी – उदय रावत

12-पौढ़ी – कमल किशोर रावत

ALSO READ:  भारतीय मजदूर संघ की बैठक में कई निर्णय लिए गए । आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की विभिन्न मांगों को लेकर 19 मार्च को रैली निकालने व जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने का निर्णय ।

13.रुद्रप्रयाग – भारत भूषण भट्ट

चमोली- गजपाल बर्तवाल

15.रुद्रपुर – कमल जिन्दल

16- हरिद्वार -हरिद्वार भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा घोषित

17-रूड़की- डॉ मधु

18-काशीपुर- मनोज पाल।

हरिद्वार और रानीखेत की घोषणा बाद में की जाएगी

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page