देहरादून । भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने गढ़वाल से पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट को मदन कौशिक की जगह नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बदलने की चर्चाएं प्रदेश में भाजपा की दोबारा सरकार बनने के बाद से ही हो रही थी ।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी मुख्यालय अरुण सिंह की ओर से शनिवार को महेंद्र भट्ट को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पत्र जारी किया है ।महेंद्र भट्ट को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर भाजपा ने जातिगत व क्षेत्रीय संतुलन साधने के प्रयास भी किया है । लेकिन अब हरिद्वार से किसी विधायक को मंत्री बनाये जाने की चर्चाएं होने लगी हैं ।