भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के दो छात्र सम्मानित ।
नैनीताल । भारतीय जनता पार्टी मंडल नैनीताल द्वारा गुरुवार को मल्लीताल स्थित गुरुद्वारे में वीर साहिबजादों का भावपूर्ण स्मरण किया और वीर बालक बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी ।
उनके बलिदान के बारे में भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री विमला अधिकारी ने कहा गुरु गोविंद सिंह के छोटे बच्चों ने अपने आस्था व धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे ।
मंडल कोषाध्यक्ष खजान डंगवाल ने मोदी सरकार द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी के वीर सहिबजादों की स्मृति में 2022 में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी । इसी के तहत यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है । गुरुद्वारा के महासचिव नोनु भाई ने गुरु गोविंद सिंह के परिवार के बारे में विस्तार से बताया । इस अवसर पर सैनिक स्कूल के दो बच्चों को सम्मानित किया गया । इनमें शिवम कुमार, आयुष राज जो की आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन नेशनल अंडर-17 में प्रदेश का नेतृत्व किया है ।
इस कार्यक्रम में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा, मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, कविता गंगोला, कलावती असवाल, तुलसी डालाकोटी, मोहित आर्य, लाल सिंह बिष्ट, भूपेंद्र बिष्ट, आशीष बजाज, संतोष कुमार , नवीन जोशी, बच्ची लाल, मनोज कुमार, आशु उपाध्याय, सागर आर्य, अतुल कुमार, उमेश उपाध्याय, पुरन बिष्ट, शैलेन्द्र बर्गली, हिमांशु उपाध्याय, शैलेंद्र बिष्ट, गोविंद आदि उपस्थित थे ।