नैनीताल । भारतीय जनता पार्टी नैनीताल के सभी शक्ति केन्द्रों पर जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट व मंडल प्रभारी प्रकाश आर्य की संस्तुति पर मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की द्वारा शक्ति केंद्र प्रभारियों की नियुक्ति की गई है ।
शक्ति प्रभारियों में मोहित शाह को स्नो व्यू, विकास जोशी को नैनीताल क्लब, काजल आर्य को मल्लीताल बाजार, मयंक पंत को अयारपाटा, अखिल बिष्ट को सुखाताल, विक्रम राठौर को अपर माल रोड, आशा आर्य को तल्लीताल बाजार, प्रदीप आर्य को कृष्णापुर, व आयुष भंडारी को शेर का टांडा शक्ति केंद्र का प्रभारी बनाया गया।
नैनीताल विधानसभा की विधायक श्रीमती सरिता आर्य मंडी समिति के सलाहकार मनोज जोशी, जिला उपाध्यक्ष दया किशन पोखरिया व भारतीय जनता पार्टी नैनीताल के सभी कार्यकर्ताओं ने सभी शक्तिकेंद्र संयोजकों को बधाई दी।


