नैनीताल । आत्म निर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत गुरुवार को नैनीताल विधानसभा का सम्मेलन नैनीताल क्लब में आयोजित किया गया ।
इस सम्मेलन के मुख्य वक्ता पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुंदन सिंह परिहार ने कार्यकर्ताओं से संगठित होकर पार्टी को मजबूत एवं संगठित कार्य करने को होकर कार्य करने को कहा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट द्वारा की गई । उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचने का आग्रह किया ।
विधायक विधायक सरिता आर्य ने सभी कार्यकर्ताओं से युवाओं को आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया । दायित्वधारी दिनेश आर्य एवं शांति मेहरा, आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के सह संयोजक अरविंद पडियार ने अभियान की सफलता पर चर्चा की ।
कार्यक्रम का संचालन विधान सभा के संयोजक प्रकाश आर्य द्वारा किया गया । सम्मेलन में जिला उपाध्यक्ष दया किशन पोखरिया, प्रगति जैन, जिला मंत्री पुष्कर जोशी,मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, हिमांशु बिष्ट, नीरज बिष्ट, प्रताप बोरा, सुरेश उप्रेती, मंडल महामंत्री हरीश राणा, आशीष बजाज सहित प्रदेश, जिला, मंडल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र के संयोजक, सभी बूथ अध्यक्ष, सभासद, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे ।
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री बनने के बाद पहली बार नैनीताल पहुंचे कुंदन परिहार का जोरदार स्वागत किया गया ।