नैनीताल । भाजपा मंडल नैनीताल शक्ति केंद्र कृष्णापुर की बूथ सशक्तिकरण अभियान की बैठक हुई । जिसमें रेखा जोशी,रेखा पन्त,प्रेमा अधिकारी,आशीष बिनवाल व कमर खान बूथ अध्यक्ष बनाये गए ।
बूथ केंद्र संयोजक दया किशन पोखरिया ने बैठक में पार्टी पदाधिकारियों का स्वागत किया । ततपश्चात दीप प्रज्वलन व वंदे मातरम के साथ बैठक का शुभारंभ हुआ । बैठक में मण्डल महामंत्री मोहित लाल शाह ,उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बिष्ट ,विवेक वर्मा ,वरिष्ठ भाजपा नेत्री विमला अधिकारी द्वारा राष्ट्रपति के अभिभाषण को पढ़ा गया व मण्डल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट ने नकल विरोधी कानून एवं सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर विस्तृत प्रकाश डाला । सोशल मिडिया संयोजक अरुण कुमार के द्वारा सरल एप की जानकारी और मन की बात कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की । शक्ति केंद्र संयोजक दया किशन पोखरिया ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया व बूथ अध्यक्षों को सरकार की विभिन्न योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने हेतु निर्देशित किया । साथ शक्ति केंद्र प्रभारी संतोष कुमार ने भी सभी का स्वागत किया व बूथ अध्यक्षों को शुभकामनाएं प्रेषित की । तत्पश्चात बूथ अध्यक्षो का गठन किया गया । जिनमें बूथ संख्या-112में कमर खान , बूथ संख्या- 113 में आशीष बिनवाल , बूथ संख्या- 114 में सभासद प्रेमा अधिकारी , बूथ संख्या- 115 में रेनू पंत, बूथ संख्या -116 में रेखा जोशी को बूथ अध्यक्ष बनाया गया । कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेत्री विमला अधिकारी, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा कविता गंगोला, पूर्व मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा दीपिका बिनवाल, राधा खोलिया, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष ज्योति गोस्वामी, अनूसूचित मोर्चा अध्यक्ष रोहित भाटिया, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष सलमान जाफरी, सभासद कैलाश रौतेला, संजय साह, मंडल मंत्री संजय चंदेल, के एल आर्य, अशोक तिवारी, संजय साह, बहुगुणा ,भगवती बिष्ट, उमा बोरा, लता तिवारी, हंसी जोशी, देवकी विष्ट, सावित्री असवाल, दीपा मेहरा ,ममता जोशी, प्रकाश चंद्र, सुनील, पदम सिंह, किरन पांडे, वैशाली महर, आशा चंदोला , धना पांडे, उषा, कौशल्या देवी सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।