नैनीताल । उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.बी.वी.आर.पुरुषोत्तम द्वारा मतदाताओं के नाम जारी सन्देश पत्र को बी.एल.ओ. कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर बांटा जा रहा है । नैनीताल में इस काम में करीब 72 बी. एल. ओ. लगे हैं।
मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी, कोई मतदाता न छुटे, नाम से भेजे गए शुभकामना संदेश में 1 जनवरी,1 अप्रैल,1जुलाई व 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवाओं से फार्म-6 भरकर बी एल ओ के समक्ष जमा करने को कहा गया है ।
मल्लीताल ओक पार्क- चीना हाउस क्षेत्र की बी. एल. ओ. पुष्पा रावत ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से भेजे गए इस सन्देश को सभी मतदाताओं तक पहुंचाया जा रहा है । जिसमें 25 जनवरी को होने वाले मतदाता दिवस की बधाई भी दी गई है ।