नैनीताल । विकास खण्ड भीमताल द्वारा न्याय पंचायत खुर्पाताल में आयोजित युवा महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
युवा महोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख भीमताल डाo हरीश सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस मौके पर डॉ. बिष्ट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के नौनिहालों को गांव में ही मंच देने व उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए युवा महोत्सव को ग्रामीण क्षेत्र में किये जा रहे हैं । इससे युवा प्रतिभाओं को निखारने एवं राज्य की संस्कृति के संवर्धन एवं एवं संरक्षण में मदद मिलेगी। युवा महोत्सव में एकाकी नाटक, लोकनृत्य, लोकगीत,बांसुरी,तबला,कुमाऊनी संस्कृति सहित अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । युवा महोत्सव को आकर्षक बनाने के लिए कुमाऊनी संस्कृति के साथ ही महिलाओं द्वारा झोड़ा व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इस महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम जिला स्तर में प्रतिभाग करेगी । इस मौके पर युवा कल्याण समिति अध्यक्ष संजय साह ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट्र का युवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में मंच देने यह प्रयास वास्तव में सराहनीय है । ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीमती गीता बिष्ट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के कार्यक्रम लाभदायक सिद्ध होंगे। प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को सम्मानित किया व समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित किया । इसके साथ ही इस महोत्सव को आकर्षक बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्धारा हस्तनिर्मित वस्तुओं के स्टॉल व विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए। युवा युवा महोत्सव में सभी के सहयोग के लिए आभार जताया ।
इसके पश्चात् उपस्थिति सभी ने ओखलकांडा ब्लॉक के अंतर्गत छिड़ाखान के पास गाड़ी गिरने से दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने पर मौन रखकर शोक व्यक्त किया । युवा महोत्सव में ग्राम प्रधान मोहनी कनवाल, डॉ. सुरेश डालाकोटी,हेमा आर्य, लता पलड़िया,प्रेमा मेहरा, विक्रम कनवाल , अनीता प्रकाश,मनमोहन कनवाल, रमेश पंत, गोविन्द राणा,ललित मोहन, पूरन भट्ट, नवीन पलड़िया, हरगोविंद रावत, इंदर मेहता, मनोज चनियाल,पूर्व बीडीसी खिमराम, प्रेम मेहरा, संदीप पांडे, चंदन बिष्ट, हेमंत बिष्ट, राजेंद्र कोटलिया, धीरेंद जीना, नवीन क्वीरा दुर्गा दत्त, सहायक खंड विकास अधिकारी महेश्वर सिंह अधिकारी, कैलाश गोस्वामी, उत्तम नाथ गोस्वामी, राजदीप वर्मा, धीरेंद्र जीना सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधि, नन्हे मुन्ने बच्चे समूह महिलाए विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।