नैनीताल । उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में न्यायधीशों ,अधिवक्ताओं, कोर्ट व बार के कर्मचारियों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी ।
होली मिलन कार्यक्रम के दौरान राज्य कवि व प्रसिद्ध संचालक हेमंत बिष्ट ने कविता पाठ किया । जबकि खुर्पाताल के स्थानीय कलाकारों के द्वारा ” होली खेलन आयो श्याम– मेरी चुनरी में पड़ गयो दाग – रंग डारूँगी डारूँगी के साथ ही– उड़ उड़ गयो लाल गुलाल — लालनी ऐसो रंग उड़ायो – आज कान्हा जी जिद न करो ” गीत गाये गए । इन होली गीतों पर अधिवक्ता झूम उठे ।
इस अवसर पर उच्च न्यायलय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी , न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा ,उच्च न्यायलय के न्यायिक अधिकारी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर जोशी, महासचिव विकास बहुगुणा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष एमएस बिष्ट,महिला उपाध्यक्ष चरनजीत कौर ,प्रशांत जोशी,उप सचिव नवीन बिष्ट, भुवनेश जोशी, पूर्व सांसद डॉ0 महेंद्र पाल, डीएस मेहता ,डीसीएस रावत, बीरेंद्र रावत ने सभी को होली की सुभकामनाएँ दी। दूसरी तरफ उच्च न्यायलय में 4 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत होगी। 5 मार्च को रविवार व 6 मार्च से होली का अवकाश घोषित किया गया है ।अब उच्च न्यायलय 13 मार्च सोमवार को खुलेगा।