नैनीताल । ऑल सेंट्स कॉलेज प्रबन्धन पर कर्मचारी उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए विद्यालय कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को विद्यालय गेट के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन कर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की तथा चेतावनी दी कि यदि विद्यालय कर्मचारियों का उत्पीड़न बन्द न हुआ तो विद्यालय कर्मचारी संघ उग्र आंदोलन को विवश होगा । इस आंदोलन में भाजपा,कांग्रेस,बाल्मीकि सभा,भारतीय मजदूर संघ,आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी भी समर्थन को पहुंचे थे ।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत विद्यालय कर्मचारी संघ से जुड़े विद्यालयों के कर्मचारी बड़ी संख्या में ऑल सेंट्स कॉलेज गेट पर पहुंचे । किन्तु कॉलेज प्रबंधन द्वारा गेट के भीतर किसी प्रकार के धरना प्रदर्शन पर रोक हेतु अदालत से आदेश प्राप्त किया था । जिस कारण संघ ने गेट के बाहर ही प्रदर्शन किया ।
इस दौरान आयोजित धरना प्रदर्शन को भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय प्रभारी पूरन चन्द्र चौबे, भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, वरिष्ठ नेता आनन्द सिंह पडियार, अरुण कुमार,कांग्रेस नेता बंटू आर्य, सभासद मनोज साह जगाती, राहुल पुजारी, बाल्मीकि सभा के सरपंच मनोज कुमार ,गिरीश भैया,दिनेश कटियार,महेंद्र पाल, विद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मदन सिंह गैड़ा, महामंत्री विरेन्द्र ख़ंकरियाल, विकास जोशी आदि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ऑल सेंट्स कॉलेज प्रबंधन द्वारा अपने कर्मचारी अजय बसन्त को आवास खाली करने का नोटिस दिया है । कॉलेज प्रबंधन अजय बसन्त के बूढ़े मां बाप को कॉलेज से बाहर रखने को कह रहा है जो कि अन्यायपूर्ण है । उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग को नहीं माना गया तो वे प्रधानाचार्य कार्यालय में धरना देंगे । इस दौरान ऑल सेंट्स कॉलेज के कर्मचारी अजय बसन्त ने अपने साथ हो रहे उत्पीड़न की जानकारी दी ।
इस प्रदर्शन में विद्यालय कर्मचारी संघ के नेता जगदीश प्रसाद,हरीश चौधरी,प्रेम चंद,हीरालाल,केशवराम, नासिर खान,राकेश,आनन्द कुमार,राजेन्द्र प्रसाद,अनिल गोरखा,फकीर राम,गजेंद्र सिंह नेगी,हिम्मत राम,प्रकाश चन्द्र,अमर सिंह,आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पुष्पा रावत,आनन्दी आर्य, प्रेमा बिष्ट,रेनू मेहरा,गीता बिष्ट सहित विभिन्न विद्यालयों के कर्मचारी शामिल थे ।