नैनीताल । मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल अनामिका द्वारा सोमवार को हल्द्वानी उद्योग विभाग कार्यालय में हस्त शिल्प राज्य पुरस्कार (ऐपण) मिलने पर जानकी बिष्ट सहित कई अन्य को सम्मानित किया गया
जानकी बिष्ट को पिछले दिनों देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हस्तशिल्प राज्य पुरुष्कार से प्रदान किया था । जिसमें उन्हें एक लाख का चैक भी मिला था ।
जानकी बिष्ट ने बताया की वह सन 2000 से ऐपण के क्षेत्र में कार्य कर रही है और सन 2000 में उन्हें जिला पुरुस्कार मिला और 2025 में राज्य पुरुस्कार मिला ।
मुख्य विकास अधिकारी जानकी बिष्ट की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उन्हें शॉल भेंटकर सम्मानित किया ।



