नैनीताल । उत्तराखण्ड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव हेतु नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी योगेश पचौलिया ने 18 चुनाव अधिकारी व इतने ही सहायक चुनाव अधिकारी मनोनीत किये हैं ।
चुनाव अधिकारियों की मंगलवार को जारी सूची में राजेश शर्मा, प्रदीप कुमार चौहान, राजेश जोशी, घनश्याम जोशी,शिवाली जोशी, मनोज मोहन, सुंदर सिंह भंडारी, शैलेंद्र नौडियाल,
वीरेंद्र कपर्वाण, आई पी कोहली, विजय सिंह पाल, शशि राज सिंह गिल, एन.के. पपनोई, राज कुमार वर्मा, ललित सामंत, दिव्या जैन, राजीव भट्ट, करण आनंद को शामिल किया गया है । जबकि सहायक चुनाव अधिकारी
संगीता भारद्वाज, सैयद कासिफ जाफरी, मुकेश रावत, दीपा आर्य,
केके वर्मा, डीके बनकोटी, देवेश बिश्नोई, बी.एस. भंडारी, प्रकाश पेटसाली, आमिर मलिक, शीतल सेलवाल,
पंकज कपिल, अंकित शाह,योगेश पन्त,गौरव जोशी व स्निग्धा तिवारी को बनाया गया । उन्होंने बताया कि चुनाव कार्यकारिणी की जल्द ही बैठक बुलाकर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव की तिथि तय की जाएगी ।